Ads Area

हाड़ौती का पठार (Hadoti Plateau)

हाड़ौती का पठार (Hadoti Plateau)- या राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश (Southern-Eastern Plateau of Rajasthan)-

  • क्षेत्रफल (Area)- 6.89%
  • जनसंख्या (Population)- 11%
  • जिले (District)- 7 जिले
  • मिट्टी (Soil)- काली या कपासी मिट्टी (Black/ Cotton Soil)
  • जलवायु (Climate)- अतिआर्द्र (Very Humid)
  • हाड़ौती के पठार को दक्षिणी-पूर्वी पठार (Southern-Eastern Plateau) भी कहा जाता है।
  • निर्माण (Formation)- हाड़ौती पठार का निर्माण बेसाल्ट लावा (Basalt Lava) से हुआ है।
  • निर्माण काल (Formation Period)- हाड़ौती के पठार का निर्माण क्रिटेशियस काल (Cretaceous Period) में हुआ है।
  • औसत ऊँचाई (Average Height)- हाड़ौती के पठार की औसत ऊँचाई 500 मीटर है।


हाड़ौती पठार का अध्ययन (Study of Hadoti Plateau)-

  • अध्ययन की दृष्टि के हाड़ौती के पठार को 2 मुख्य तथा 3 गौण भागों में बांटा जाता है। जैसे-
  • (अ) हाड़ौती के पठार के मुख्य भाग-2 (Main Parts of Hadoti Plateau)-
  • 1. विन्ध्यन कगार (Vindhyan Scarpland)
  • 2. दक्कन लावा पठार (Deccan Lava Plateau)
  • (ब) हाड़ौती के पठार के गौण भाग- 3 (Sub Division Parts of Hadoti Plateau)-
  • 1. अर्द्धचन्द्राकार पहाड़ी (Crescent Shape Hills)
  • 2. शाहबाद उच्च भूमि (Shahabad Upland)
  • 3. डग-गंगधार (Dag-gangdhar Upland)


महान सीमांत भ्रंश (Great Boundary Fault- GBF)-

  • GBF एक भ्रंश है जो राजस्थान में अरावली एवं हाड़ौती के मध्य स्थित है।
  • महान सीमांत भ्रंश का विस्तार (Extension of GBF)-
  • (I) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
  • (II) भीलवाड़ा (Bhilwara)
  • (III) कोटा (Kota)
  • (IV) बूंदी (Bundi)
  • (V) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
  • (VI) करौली (Karauli)
  • (VII) धौलपुर (Dholpur)
  • महान सीमांत भ्रंश (GBF) अरावली के पूर्व में स्थित है।
  • महान सीमांत भ्रंश (GBF) हाड़ौती के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।


(अ) हाड़ौती के पठार के मुख्य भाग-2 (Main Parts of Hadoti Plateau)-
  • 1. विन्ध्यन कगार (Vindhyan Scarpland)

  • 2. दक्कन लावा पठार (Deccan Lava Plateau)


1. विन्ध्यन कगार (Vindhyan Scarpland)-

  • स्थित (Located)- विन्ध्यन कगार हाड़ौती के दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
  • विस्तार (Extension)-
  • (I) कोटा (Kota)
  • (II) बंदी (Bundi)
  • (III) बारां (Baran)
  • (IV) झालावाड़ (Jhalawar)
  • (V) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
  • (VI) करौली (Karauli)
  • (VII) धौलपुर (Dholpur)
  • विशेषताएं (Features)-
  • विन्ध्यन कगार में पायी जाने वाली प्रमुख चट्टानें या खनिज (Major Rocks or Minerals found in Vidhyan Scrapland)-
  • (I) बलुआ पत्थर (Sand Stone)- सर्वाधिक
  • (II) चूना पत्थर (Lime Stone)
  • (III) कोटा स्टोन (Kota Stone)
  • (IV) लाल पत्थर (Red Stone)
  • (V) हीरा (Diamond)


2. दक्कन लावा पठार (Deccan Lava Plateau)-

  • स्थित (Located)- दक्कन लावा पठार हाड़ौती के दक्षिण की ओर स्थित है।
  • विस्तार (Extension)- दक्कन लावा पठार का राजस्थान में विस्तार
  • (I) ऊपरमाल पठार (Upparmal Plateau)- भीलवाड़ा (बिजोलिया) एवं चित्तौड़गढ़ (भैंसरोड़गढ़)
  • (II) मालव प्रदेश (Malav Region)- प्रतापगढ़ एवं झालावाड़


(ब) हाड़ौती के पठार के गौण भाग- 3 (Sub Division Parts of Hadoti Plateau)-
  • 1. अर्द्धचन्द्राकार पहाड़ी (Crescent Shape Hills)
  • 2. शाहबाद उच्च भूमि (Shahabad Upland)

  • 3. डग-गंगधार (Dag-gangdhar Upland)


1. अर्द्धचन्द्राकार पहाड़ी (Crescent Shape Hills)-

  • स्थित (Located)- बूंदी पहाड़ी एवं मुकुंदरा पहाड़ी
  • बूंदी पहाड़ी (Bundi Hills)- बूंदी
  • मुकुंदरा पहाड़ी (Mukundara Hills)- कोटा (प्राथमिकता), झालावाड़
  • अर्द्धचन्द्राकार पहाड़ी का उत्तरी भाग बूंदी पहाड़ी तथा दक्षिण भाग मुकुंदरा पहाड़ी है।


2. शाहबाद उच्च भूमि (Shahabad Upland)-

  • स्थित (Located)- बारां (Baran)

  • शाहबाद उच्च भूमि क्षेत्र में घोड़े की नाल जैसी पहाड़ी (Shoe of Horse Shape Hills) बारां जिले में स्थित है।


3. डग-गंगधार (Dag-gangdhar Upland)-

  • स्थित (Located)- झालावाड़ (Jhalawar)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad