Ads Area

भारतीय आम चुनाव (Indian General Election)

भारतीय आम चुनाव (Indian General Election/General Elections in India)-

  • समय- 1945
  • 1. केंद्रीय विधानमंडल के चुनाव (Election of Central Legislature)
  • 2. प्रांतीय चुनाव (Provincial Elections)


1. केंद्रीय विधानमंडल के चुनाव (Election of Central Legislature)-

  • 1919 के भारत परिषद अधिनियम के अनुसार केंद्रीय विधानमंडल के चुनाव सम्पन्न हुए।
  • 1919 के भारत परिषद अधिनियम के अनुसार केंद्रीय विधानमंडल चुनाव में 102 सीटों में से 57 सीटे कांग्रेस पार्टी को प्राप्त हुई तथा 30 सीटें मुस्लिम लीग को प्राप्त हुई थी।
  • केंद्रीय विभानमंडल चुनाव में मुस्लिम लीग ने पृथक निर्वाचन (Separate Electorate) की सभी 30 सीटों पर जीत दर्ज की।


2. प्रांतीय चुनाव (Provincial Elections)-

  • प्रांतीय चुनाव में 11 प्रांतों में से 8 प्रांतों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तथा 3 प्रांतों में गैर कांग्रेसी सरकार बनी। जैसे-
  • (I) पंजाब- यूनियनिस्ट पार्टी की सरकार बनी (अध्यक्ष- खिज्र हयात)
  • (II) सिंध- मुस्लिम लीग की सरकार
  • (III) बंगाल- मुस्लिम लीग की सरकार

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad