Ads Area

वेवेल योजना (Wavell Plan)

वेवेल योजना (Wavell Plan)-

  • समय- 14 जून, 1945

  • लॉर्ड वेवेल भारत का गवर्नर जनरल था।


वेवेल योजना के प्रावधान (Provisions of Wavell Plan)-

  • 1. गवर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद (Executive Council of Governor General) में गवर्नर जनरल तथा सेनापति (Commander in Chief) को छोड़कर सभी पद भारतीयों को दिये जायेंगे।
  • 2. कार्यकारी परिषद में सवर्ण हिन्दू (Upper Caste Hindu) तथा मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होगी।
  • 3. आगे की स्थिति पर चर्चा के लिए शिमला में सम्मेलन (Shimla Conference) बुलाया जायेगा।
  • 4. राजनीतिक कैदियों (Political Prisoners) को रिहा किया जायेगा।


शिमला सम्मेलन (Shimla Conference)-

  • समय- 24 जून से 14 जुलाई 1945
  • स्थान- शिमला
  • शिमला सम्मेलन में 21 सदस्यों ने भाग लिया था।
  • शिमला सम्मेलन में कांग्रेस का नेतृत्व मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) ने किया था।
  • शिमला सम्मेलन में मोहम्मद अली जिन्ना ने अड़ियल रुख (Stubborn Approach) अपनाया तथा मोहम्मद अली जिन्ना के अनुसार कार्यकारी परिषद (Executive Council) में सभी मुस्लिम सदस्यों के नाम मुस्लिम लीग द्वारा दिये जाने थे। अतः शिमला सम्मेलन असफल हो गया।
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद ने शिमला सम्मेलन को "भारतीय इतिहास का जलविभाजक कहा था।" (The Watershed of Indian History)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad