Ads Area

जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre)

जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre)-

  • समय- 13 अप्रैल 1919 ई.
  • स्थान- जलियांवाला बाग, पंजाब
  • वैसाखी के मेले (Vaisakhi Fair) के कारण लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठे थे।
  • जनरल आर. डायर (General R. Dyer) ने जलियांवाला बाग में फायरिंग कर दी।
  • हँसराज (Hansraj) नामक भारतीय ने जनरल आर. डायर का साथ दिया था।
  • सरकारी आँकड़ो के अनुसार जलियांवाला बाग हत्याकांड में 379 लोग मारे गये थे लेकिन वास्तविकता में मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक थी।
  • अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए हन्टर कमेटी (Hunter Committee) का गठन किया।
  • हन्टर कमेटी में कुल 8 सदस्य थे जिसमें से 3 भारतीय सदस्य भी थे। जैसे-
  • (I) चिमन लाल सीतलवाड (Chiman Lal Sitalwad)
  • (II) जगत नारायण (Jagat Narayan)
  • (III) सुल्तान अहमद (Sultan Ahmed)
  • हन्टर कमेटी को "डिसऑर्डर इन्कवायरी कमेटी" (Disorders Inquiry Committee) के नाम से भी जाना जाता है।
  • गाँधीजी ने हन्टर कमेटी की रिपोर्ट को "पन्ने दर पन्ने निर्लज्ज लीपापोती" (Thinly Disguised Whitewash Page after Page) कहा था।
  • कांग्रेस ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए "मदनमोहन मालवीय समिति" (Madan Mohan Malviya Committee) का गठन किया था।
  • गाँधीजी (Gandhiji), मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru), सी.आर. दास (C.R. Das) आदि भी मदनमोहन मालवीय समिति के सदस्य थे।
  • हाउस ऑफ लार्ड्स (House of Lords) ने जरनल डायर को "ब्रिटिश साम्राज्य का शेर" (Lion of British Empire) कहा था तथा उसे मान की तलवार भेंट (Sword of Honor) की।
  • मॉर्निंग पोस्ट नामक समाचार पत्र ने जनरल डायर के लिए धन एकत्रित किया।
  • पंजाब की "गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी" (Gurudwara Management Committee) ने जरनल डायर को 'सिंह' (Singh) की उपाधि दी तथा 'सरोपा' (Saropa) भेंट किया।
  • पंजाब के गवर्नर माइक ओ. डायर (Michael O. Dwyer) ने जनरल डायर को निर्दोष (Innocent) बताया था।
  • 1940 ई. में सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) ने इंग्लैंड में माइकल ओ. डायर को मार दिया था।
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रविन्द्र नाथ टैगोर ने नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि त्याग दी थी तथा शंकरन नायर ने गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद (Executive Council of Governor General) से इस्तीफा दे दिया था।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads