चक्रवर्ती राजगोपालाचारी फॉर्मूला (Chakravarti Rajagopalachari Formula/ C.R. Formula/ Rajaji Formula)-
- समय- 10 जुलाई 1944
- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी फॉर्मूले को राजाजी फॉर्मूला (Rajaji Formula) या C.R. Formula भी कहा जाता है।
- l. मुस्लिम लीग राष्ट्रीय आंदोलन (National Movement) का समर्थन करे।
- 2. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों (Muslim Majority Areas) में जनमत संग्रह करवाया जायेगा।
- 3. जनमत संग्रह से पहले सभी राजनीतिक दलों को प्रचार की छूट होगी।
- 4. विभाजन की स्थिति में एक संघ का निर्माण किया जायेगा जिसमें रक्षा (Defence), विदेश मामले (Foreign Affairs) व संचार (Communication) को साझा रखा जायेगा।
- 5. यह सब अंग्रेजों के भारत से जाने के बाद किया जायेगा।
- मोहम्मद अली जिन्ना ने चक्रवर्ती राजगोपालाचारी फॉर्मूला (C.R. Formula) को अस्वीकार कर दिया।
- गाँधीजी ने मोहम्मद अली जिन्ना को मनाने का प्रयास किया।
- गाँधीजी ने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम (Quaid-e-Azam) कहा।
- मोहम्मद अली जिन्ना चक्रव्रती राजगोपालाचारी फॉर्मूले पर अनेक आपत्तियां थी जैसे-
- (A) मोहम्मद अली जिन्ना की माँगें (Demands of Mohammad Ali Jinnah)
(A) मोहम्मद अली जिन्ना की माँगें (Demands of Mohammad Ali Jinnah)-
- 1. जनमत संग्रह (Plebiscite) में केवल मुस्लिम लीग प्रचार करेगी।
- 2. जनमत संग्रह में केवल मुस्लिम ही वोट करेंगे।
- 3. मोहम्मद अली जिन्ना ने साझा संघ (Combined Federation) को अस्वीकार कर दिया।
- 4. पूर्वी तथा पश्चिमी पाकिस्तान को मिलाने के लिए एक गलियारा (Corridor) दिया जाये।
- 5. मोहम्मद अली जिन्ना ने अंग्रेजों को कहा "बाँटों तथा जाओ।" (Divide and Quit)