Ads Area

ICAR के अनुसार भारतीय मृदा का वर्गीकरण (Soil Classification According to ICAR)

ICAR-IASRI के अनुसार भारतीय मृदा का वर्गीकरण (Soil Classification According to ICAR-IASRI)-

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-IASRI) ने USDA वर्गीकरण के अनुसार भारतीय मृदा का वर्गीकरण किया है। (Indian Council of Agricultural Research (ICAR) has Classified Indian Soils According to USDA)-
  • ICAR Full Form = Indian Council of Agricultural Research
  • ICAR का पूरा नाम = भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
  • IASRI, ICAR के तहत कार्य करने वाली संस्था है।
  • IASRI Full Form = Indian Agricultural Statistics Research Institute
  • IASRI का पूरा नाम = भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान
  • USDA वर्गीकरण के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-IASRI) ने भारतीय मृदा को कुल 7 भागों में वर्गीकरण किया है। जैसे-
  • 1. एरिडीसॉल (Aridisol)
  • 2. अल्फीसॉल (Alfisol)
  • 3. मॉलीसॉल (Mollisol)
  • 4. अल्टीसॉल (Ultisol)
  • 5. वर्टीसॉल (Vertisol)
  • 6. इंसेप्टिसॉल (Inceptisol)
  • 7. एंटीसॉल (Entisol)


1. एरिडीसॉल (Aridisol)-

  • एरिडीसॉल मृदा शुष्क मृदा जैसी होती है। (Like Arid Soil)


2. अल्फीसॉल (Alfisol)-

  • अल्फीसॉल मृदा कम निक्षालित (Moderately Leached) होती है।
  • अल्फीसॉल मृदा में एल्यूमिनियम (Al), लौहा (Fe), कैल्सियम (Ca), मैग्निशियम (Mg), K आदि पाये जाते हैं।
  • रंग (Color)- अल्फीसॉल मृदा का रंग लाल होता है।
  • अल्फीसॉल मृदा उपजाऊ होती है।

  • विस्तार (Extension)- अल्फीसॉल मृदा ऊष्ण-उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र या आर्द्र उपार्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है।


3. मॉलीसॉल (Mollisol)-

  • मॉलीसॉल मृदा ह्यूमसयुक्त शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान में पायी जाती है। (Humus containing black soil of temperate grasslands)
  • मॉलीसॉल मृदा का रंग गहरा (Dark Color) होता है।
  • अन्य नाम (Other Name)- चरनोजम मृदा (Chernozem Soil)


4. अल्टीसॉल (Ultisol)-

  • अल्टीसॉल मृदा सामान्य निक्षालित (Leached) होती है।
  • अल्टीसॉल मृदा लैटेराइट जैसी मृदा होती है। (Like Laterite Soil)
  • अल्टीसॉल मृदा में एल्यूमिनियम (Al) व लौहा (Fe) के ऑक्साइड पाये जाते हैं।
  • विस्तार (Extension)- अल्टीसॉल मृदा का ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में पायी जाती है।


5. वर्टीसॉल (Vertisol)-

  • वर्टीसॉल मृदा काली मृदा जैसी होती है। (Like Black Soil)


6. इंसेप्टिसॉल (Inceptisol)-

  • इंसेप्टिसॉल मृदा अल्प विकसित मृदा है। (Less Developed Soil)
  • इंसेप्टिसॉल मृदा जलोढ़ मृदा जैसी होती है।
  • इंसेप्टिसॉल मृदा में पुर्ण रूप से मृदा परिच्छेदिका का निर्माण नहीं होता है। (Soil Profile is not full developed)
  • जलधारण क्षमता अधिक होने के कारण इंसेप्टिसॉल मृदा उपजाऊ है। (Due to high water retention capacity soil is fertile)
  • विस्तार (Extension)- इंसेप्टिसॉल मृदा जलोढ़ मैदानों, पर्वतों व घाटी क्षेत्रों में पायी जाती है।  (found in alluvial plains and mountainous and valley region)


7. एंटीसॉल (Entisol)-

  • एंटीसॉल मृदा अविकसित व नवीन मृदा है। (Undeveloped and new soil)
  • पानी व हवा आदि के द्वारा अवसादो को जमा करने से एंटीसॉल मृदा का निर्माण होता है। (formed by deposition of sediments due to wind, water etc)
  • एंटीसॉल मृदा अपरिपक्व मृदा है जिसमें मृदा परिच्छेदिका का निर्माण नहीं होता है। (Immature soil in which there is no development of soil profile)
  • एंटीसॉल मृदा मरुस्थलीय प्रदेश के बालूका स्तुप वाले क्षेत्रों में पायी जाती है। (found in sand dunes areas of desert)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad