Ads Area

USDA मृदा वर्गीकरण (USDA Soil Taxonomy)

USDA मृदा वर्गीकरण (USDA Soil Taxonomy)-

  • USDA के अनुसार मृदा वर्गीकरण (Soil Classification According to USDA)-
  • USDA Full Form = United States Department of Agriculture
  • USDA का पूरा नाम = कृषि संयुक्त राज्य अमेरिका विभाग (कृषि के संयुक्त राज्य अमेरिका विभाग)

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग (USDA) ने विश्व में मृदा को कुल 12 भागों में विभाजित किया है। जैसे-

  • 1. एरिडीसॉल (Aridisol)
  • 2. वर्टीसॉल (Vertisol)
  • 3. अल्फीसॉल (Alfisol)
  • 4. जेलिसॉल (Gelisol)
  • 5. एंडीसॉल (Andisol)
  • 6. मॉलीसॉल (Mollisol)
  • 7. इंसेप्टिसॉल (Inceptisol)
  • 8. हिस्टोसॉल (Histosol)
  • 9. ऑक्सिसॉल (Oxisol)
  • 10. अल्टीसॉल (Ultisol)
  • 11. स्पॉडोसॉल (Spodosol)
  • 12. एंटीसॉल (Entisol)


1. एरिडीसॉल (Aridisol)-

  • एरिडीसॉल मृदा शुष्क मृदा जैसी होती है। (Like Arid Soil)


2. वर्टीसॉल (Vertisol)-

  • वर्टीसॉल मृदा काली मृदा जैसी होती है। (Like Black Soil)


3. अल्फीसॉल (Alfisol)-

  • अल्फीसॉल मृदा कम निक्षालित (Moderately Leached) होती है।
  • अल्फीसॉल मृदा में एल्यूमिनियम (Al), लौहा (Fe), कैल्सियम (Ca), मैग्निशियम (Mg), K आदि पाये जाते हैं।
  • रंग (Color)- अल्फीसॉल मृदा का रंग लाल होता है।
  • अल्फीसॉल मृदा उपजाऊ होती है।

  • विस्तार (Extension)- अल्फीसॉल मृदा ऊष्ण-उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र या आर्द्र उपार्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है।


4. जेलिसॉल (Gelisol)-

  • जेलिसॉल मृदा टुन्ड्रा क्षेत्र में जलमग्न स्थिति में पायी जाती है। (Found in tundra region in waterlogged condition)
  • अपचयन की प्रक्रिया के दौरान फेरिक ऑक्साइड फेरस ऑक्साइड में बदल जाता है। (During the process of reduction ferric oxide (Fe2O3) gets converted into ferrous oxide (FeO))
  • जेलिसॉल मृदा का रंग नीला-हरा रंग (Blue-Green Colour) होता है।


5. एंडीसॉल (Andisol)-

  • एंडीसॉल मृदा ज्वालामुखी राख से बनी खनिज सम्पन्न मृदा जिसमें जैव पदार्थ संचित होते हैं। (Soil formed by volcanic ash rich in minerals in which organic matter is stored)

  • जलधारण क्षमता अधिक होने के कारण एंडीसॉल मृदा उपजाऊ है। (Due to high water retention capacity soil is fertile)


6. मॉलीसॉल (Mollisol)-

  • मॉलीसॉल मृदा ह्यूमसयुक्त शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान में पायी जाती है। (Humus containing black soil of temperate grasslands)
  • मॉलीसॉल मृदा का रंग गहरा (Dark Color) होता है।
  • अन्य नाम (Other Name)- चरनोजम मृदा (Chernozem Soil)


7. इंसेप्टिसॉल (Inceptisol)-

  • इंसेप्टिसॉल मृदा अल्प विकसित मृदा है। (Less Developed Soil)
  • इंसेप्टिसॉल मृदा जलोढ़ मृदा जैसी होती है।
  • इंसेप्टिसॉल मृदा में पुर्ण रूप से मृदा परिच्छेदिका का निर्माण नहीं होता है। (Soil Profile is not full developed)
  • जलधारण क्षमता अधिक होने के कारण इंसेप्टिसॉल मृदा उपजाऊ है। (Due to high water retention capacity soil is fertile)
  • विस्तार (Extension)- इंसेप्टिसॉल मृदा जलोढ़ मैदानों, पर्वतों व घाटी क्षेत्रों में पायी जाती है।  (found in alluvial plains and mountainous and valley region)


8. हिस्टोसॉल (Histosol)-

  • हिस्टोसॉल मृदा पीटमय मृदा जैसी है।
  • हिस्टोसॉल मृदा जैविक तत्व युक्त मृदा है। (Which has an abundance of organic matter)
  • हिस्टोसॉल मृदा जलमग्न अवस्था में पायी जाती है। (Found in water submerged areas)


9. ऑक्सिसॉल (Oxisol)-

  • ऑक्सिसॉल मृदा अत्यधिक निक्षालित (Extremely Leached) होती है।
  • ऑक्सिसॉल मृदा में एल्यूमिनियम (Al) व लौहा (Fe) के ऑक्साइड पाये जाते हैं।
  • ऑक्सिसॉल मृदा सबसे पुरानी मृदा (Oldest Soil) है।


10. अल्टीसॉल (Ultisol)-

  • अल्टीसॉल मृदा सामान्य निक्षालित (Leached) होती है।
  • अल्टीसॉल मृदा लैटेराइट जैसी मृदा होती है। (Like Laterite Soil)
  • अल्टीसॉल मृदा में एल्यूमिनियम (Al) व लौहा (Fe) के ऑक्साइड पाये जाते हैं।
  • विस्तार (Extension)- अल्टीसॉल मृदा का ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में पायी जाती है।


11. स्पॉडोसॉल (Spodosol)-

  • स्पॉडोसॉल मृदा ठंडे आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाने वाली राख-धूसर रंग की मृदा है। (Ash-grey coloured soil found in cold humid areas)
  • स्पॉडोसॉल मृदा पॉडजोल मृदा जैसी होता है। (Similar to Podzol Soil)
  • स्पॉडोसॉल मृदा कोणधारी वन (टैगा) क्षेत्रों में पायी जाती है। (Which is found in Coniferous Forest (Taiga) regions)
  • यह मृदा अम्लीय प्रकृति की होती है जिसकी ऊपरी परत में सिलिका की प्रचुरता जबकि एल्यूमिनियम व फेरस मृदा की निचली परतों में चली जाते हैं। (This soil is of acidic nature in which the upper layer has an abundance of silica while aluminium and ferrous go to the lower layers of soil)


12. एंटीसॉल (Entisol)-

  • एंटीसॉल मृदा अविकसित व नवीन मृदा है। (Undeveloped and new soil)
  • पानी व हवा आदि के द्वारा अवसादो को जमा करने से एंटीसॉल मृदा का निर्माण होता है। (formed by deposition of sediments due to wind, water etc)
  • एंटीसॉल मृदा अपरिपक्व मृदा है जिसमें मृदा परिच्छेदिका का निर्माण नहीं होता है। (Immature soil in which there is no development of soil profile)
  • एंटीसॉल मृदा मरुस्थलीय प्रदेश के बालूका स्तुप वाले क्षेत्रों में पायी जाती है। (found in sand dunes areas of desert)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad