वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC)-
- TRAFFIC Full Form = Trade Record Analysis of Flora and Fauna in Commerce
- TRAFFIC का पूरा नाम = ट्रेड रिकॉर्ड एनालिसिस ऑफ फ्लोरा एण्ड फोना इन कॉमर्स (वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क)
- वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC), IUCN तथा WWF के सहयोगी के रूप में काम करने वाला (NGO) है।
- IUCN Full Form = International Union for Conservation of Nature
- IUCN का पूरा नाम = अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ
- WWF Full Form = World Wide Fund for Nature
- WWF का पूरा नाम = प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर)
- NGO Full Form = Non Governmental Organization
- NGO का पूरा नाम = गैर सरकारी संगठन
- वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC) जैव विविधता संरक्षण (Biodiversity) तथा सतत विकास (Sustainable Development) के संदर्भ में वन्य पादपों एवं जन्तुओं के व्यापार के बारे में सूचना उपलब्ध करवाता है।
- वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC) की स्थापना सन् 1976 में की गई थी।
वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क का मुख्यालय (Headquarter of TRAFFIC)-
- वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क (TRAFFIC) का मुख्यालय इंग्लैड के कैम्ब्रिज शहर (Cambridge, UK) में स्थित है।