Ads Area

प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF)

प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि या वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)-

  • WWF Full Form = World Wide Fund for Nature
  • WWF का पूरा नाम = प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर)

  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) एक अन्तर्राष्ट्रीय गैर सरकरी संगठन (NGO) है।
  • NGO Full Form = Non Governmental Organization
  • NGO का पूरा नाम = गैर सरकारी संगठन

  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) द्वारा 2 वर्ष के अंतराल से "द लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट" (The Living Planet Report) प्रकाशित की जाती है।
  • द लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट लिविंग प्लेनेट सूचकांक (Living Planet Index) तथा पारितंत्रीय फुटप्रिंट गणना (Ecological Footprint Calculation) पर आधारित होती है।


WWF की स्थापना (Establishment of WWF)-
  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) की स्थापना सन् 1961 में की गई थी।


WWF का मुख्यालय (Headquarter of WWF)-

  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) का मुख्यालय ग्लैण्ड, स्विट्जरलैण्ड (Gland, Switzerland) में स्थित है।


WWF का प्रतीक (Logo of WWF)-

  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) का प्रतीक विशाल पांडा (Giant Panda) है।


WWF के उद्देश्य (Objective of WWF)-

  • जैव विविधता संरक्षण से संबंधित आवश्यकताओं तथा परियोजनाओं के लिए सर्वे (Survey) करवाता है।
  • संकटग्रस्त प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवासों में संरक्षित करने का प्रबंधन करता है।
  • प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए परियोजना बनाता है तथा वर्तमान परियोजनाओं का विस्तार करवाता है।
  • वन्य जीवों की सुरक्षा एवं प्रबंधन के लिए शिक्षण तथा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करवाता है।
  • पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता के संबंध में लोगों को जागरूक करता है।


अर्थ आवर डे (Earth Hour Day)-

  • प्रकृति के लिए विश्वव्यापी निधि (WWF) द्वारा मार्च माह के अंतिम शनिवार को "Earth Hour Day" का आयोजन किया जाता है।
  • अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) के तहत विश्व के सभी लोगों को 8:30 PM से 9:30 PM के बीच घरों में बिजली बन्द रखने हेतु प्रेरित किया जाता है।
  • अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) कार्यक्रम सन् 2007 से सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) शहर से आरम्भ किया गया था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad