Ads Area

बनास नदी (Banas River)

बनास नदी (Banas River)-

  • उद्गम (Origin)- बनास नदी का उद्गम राजस्थान के राजसमंद जिले की खमनौर पहाड़ी से होता है।
  • संगम (Confluence)- बनास नदी का संगम राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के पदरा गाँव के रामेश्वर घाट पर चम्बल नदी में होता है।

  • लम्बाई (Length)- बनास नदी की कुल लम्बाई 512 km है। (Old Data- 480 km)

  • अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)- राजस्थान
  • (I) मेवाड़ मैदान (Mewar Plain)- राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा (बनास का दक्षिणी मैदान)
  • (II) मालपुरा-करौली मैदान (Malpura-Karauli Plain)- अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर (बनास का उत्तरी मैदान)
  • बनास नदी के अन्य नाम (Other Name of Banas River)-
  • (I) वन की आशा (Hope of the forest)
  • (II) वर्णाशा (Hope of the forest)
  • (III) वशिष्ठी नदी (Vashishthi)
  • विशेषताएं (Features)-
  • बनास नदी राजस्थान की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है।
  • बनास नदी, केवल या पूर्णतः राजस्थान में सबसे लम्बी नदी है।


बनास नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Banas River)-

    • 1. कालीसिल नदी (Kalisil River)
    • 2. डाई नदी (Dai River)
    • 3. मेनाल नदी (Menal River)
    • 4. मोरेल नदी (Morel River)
    • 5. आयड़ नदी (Ayar River) या बेड़च नदी (Berach River)
    • 6. कोठारी नदी (Kothari River)
    • 7. खारी नदी (Khari River)
    • 8. गलवा नदी (Galwa River)
    • 9. बांडी नदी (Bandi River)
    • 10. मान्सी नदी (Mansi River)


                      1. कालीसिल नदी (Kalisil River)-

                      • उद्गम (Origin)- कालीसिल नदी का उद्गम करौली से होता है।

                      • संगम (Confluence)- कालीसिल नदी का संगम बनास नदी में सवाई माधोपुर में होता है।


                      2. डाई नदी (Dai River)-

                      • उद्गम (Origin)- डाई नदी का उद्गम अजमेर से होता है।

                      • संगम (Confluence)- डाई नदी का संगम बनास नदी में टोंक जिले के राजमहल नामक स्थान पर होता है।

                      • डाई नदी, बनास नदी का बांयी ओर की सहायक नदी है।


                      3. मेनाल नदी (Menal River)-

                      • उद्गम (Origin)- मेनाल नदी का उद्गम भीलवाड़ा से होता है।

                      • संगम (Confluence)- मेनाल नदी का संगम बनास नदी में भीलवाड़ा में होता है।

                      • मेनाल नदी, बनास नदी की दांयी ओर की सहायक नदी है।


                      4. मोरेल नदी (Morel River)-

                      • उद्गम (Origin)- मोरेल नदी का उद्गम जयपुर से होता है।
                      • संगम (Confluence)- मोरेल नदी का संगम बनास नदी में सवाई माधोपुर जिले में होता है।
                      • मोरेल नदी, बनास नदी की बांयी ओर की सहायक नदी है।
                      • मोरेल बांध बनास नदी पर दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर स्थित है।


                      5. आयड़ नदी (Ayar River) या बेड़च नदी (Berach River)-

                      • उद्गम (Origin)- आयड़ नदी का उद्गम उदयपुर की गोगुंदा पहाड़ी से होता है।
                      • संगम (Confluence)- आयड़ नदी का संगम बनास नदी में भीलवाड़ा के बिगोद नामक स्थान पर होता है।
                      • भीलवाड़ा के बिगोद नामक स्थान पर बनास, आयड़ व मेनाल नदियों द्वारा त्रिवेणी संगम बनाया जाता है।
                      • आयड़ नदी पर उदयपुर में उदयसागर झील स्थित है।
                      • आयड़ नदी का नाम उदयसागर झील तक आयड़ रहता है तथा उदयसागर झील के बाद आयड़ नदी बेड़च नदी के नाम से जानी जाती है।
                      • आयड़ नदी, बनास नदी की दांयी ओर की सहायक नदी है।
                      • आयड़ नदी, बनास नदी की दांयी ओर की सबसे लम्बी सहायक नदी है।


                      6. कोठारी नदी (Kothari River)-

                      • उद्गम (Origin)- कोठारी नदी का उद्गम राजसमंद की दिवेर की पहाड़ी से होता है।
                      • संगम (Confluence)- कोठारी नदी का संगम बनास नदी में भीलवाड़ा में होता है।
                      • कोठारी नदी, बनास नदी की बांयी ओर की सहायक नदी है।
                      • मेजा बांध कोठारी नदी पर भीलवाड़ा में स्थित है।


                      7. खारी नदी (Khari River)-

                      • उद्गम (Origin)- खारी नदी का उद्गम राजसमंद की बिजराल पहाड़ी से होता है।
                      • संगम (Confluence)- खारी नदी का संगम बनास नदी में टोंक जिले के राजमहल नामक स्थान पर होता है।
                      • टोंक जिले के राजमहल नामक स्थान पर बनास, खारी व डाई नदियों द्वारा त्रिवेणी संगम बनाया जाता है।
                      • खारी नदी, बनास नदी की बांयी ओर की सहायक नदी है।
                      • खारी नदी, बनास नदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है।
                      • खारी नदी बनास नदी की बांयी ओर की सबसे लम्बी सहायक नदी है।


                      8. गलवा नदी (Galwa River)-
                      • उद्गम (Origin)- गलवा नदी का उद्गम अजमेर से होता है।
                      • संगम (Confluence)- गलवा नदी का संगम बनास नदी में होता है।

                      • गलवा नदी पर टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में गलवा बांध स्थित है।


                      9. बांडी नदी (Bandi River)-
                      • उद्गम (Origin)- बांडी नदी का उद्गम अजमेर से होता है।
                      • संगम (Confluence)- बांडी नदी का संगम बनास नदी में होता है।

                      • बांडी नदी पर अजमेर में आनासागर झील स्थित है।


                      बनास नदी के त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam of Banas River)-

                      • राजस्थान में सर्वाधिक त्रिवेणी संगम बनास नदी पर स्थित है।

                      • बनास नदी पर 3 त्रिवेणी संगम स्थित है।

                      • उद्गम से संगम के ओर बनास नदी के त्रिवेणी संगम क्रमशः-
                      • 1. बिगोद (Bigod)
                      • 2. राजमहल (Rajmahal)
                      • 3. रामेश्वरम घाट (Rameshwaram Ghat)


                            1. बिगोद (Bigod)-

                            • स्थित- भीलवाड़ा

                            • नदियां = बनास नदी + बेड़च नदी + मेनाल नदी

                            • राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिगोद में बनास, बेड़च व मेनाल नदियों का त्रिवेणी संगम होता है।


                            2. राजमहल (Rajmahal)-

                            • स्थित- टोंक

                            • नदियां = बनास नदी + खारी नदी + डाई नदी

                            • राजस्थान के टोंक जिले के राजमहल में बनास, खारी व डाई नदियों का त्रिवेणी संगम होता है।


                            3. रामेश्वरम घाट (Rameshwaram Ghat)-

                            • स्थित- सवाई माधोपुर

                            • नदियां = बनास नदी + चम्बल नदी + सीप नदी

                            • राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रामेश्वरम घाट में बनास, चम्बल व सीप नदियों का त्रिवेणी संगम होता है।


                            बनास नदी की बांध परियोजनाएं (Dam Projects of Banas River)-

                            • उद्गम से संगम के ओर बनास नदी पर बने बांध क्रमशः-
                            • 1. मातृकुंडिया बांध (Matrikundiya Dam)
                            • 2. बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam)
                            • 3. ईसरदा बांध (Isarda Dam)


                                  1. मातृकुंडिया बांध (Matrikundiya Dam)-

                                  • स्थित- मातृकुण्डिया बांध बनास नदी पर चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
                                  • राजस्थान में सर्वाधिक (52 गेट) गेट वाला बांध मातृकुण्डिया बांध है।
                                  • मातृकुण्डिया बांध को राजस्थान का हरिद्वार कहा जाता है।


                                  2. बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam)-

                                  • स्थित- बिसलपुर बांध बनास नदी पर वर्तमान केकड़ी जिले में स्थित है। (बिसलपुर बांध पहले टोंक जिले में स्थित था वर्तमान में केकड़ी (Kekri) जिले में स्थित है।)
                                  • बिसलपुर राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है जिससे जलापूर्ति अजमेर,नागौर, टोंक, केकड़ी, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी में की जाती है।
                                  • बिसलपुर बांध कंक्रीट से निर्मित राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
                                  • बिसलपुर बांध को चम्बल नदी से जोड़ा जायेगा। (नदि जोड़ो परियोजना या भारत में अमृत क्रांति)
                                  • बिसलपुर बांध के अतिरिक्त पानी को ईसरदा बांध में छोड़ा जायेगा। (वर्तमान में भी इसी में छोड़ा जाता है।)
                                  • RTDC के द्वारा बिसलपुर बांध को 'मिनि गोवा' (Mini Goa) का दर्जा दिया गया है।
                                  • RTDC Full Form = Rajasthan Tourism Development Corporation
                                  • RTDC का पूरा नाम = राजस्थान पर्यटन विकास निगम
                                  • रंगीन मछलियों का फिश एक्वेरियम एवं प्रजनन केंद्र (Colourful Fish Aquarium & Breeding Centre) बिसलपुर बांध के पास स्थापित किया गया है।
                                  • बिसलपुर बांध को 2008 में राजस्थान का प्रथम कन्जर्वेशन रिजर्व (Conservation Reserve) बनाया गया था।
                                  • बिसलपुर बांध राजस्थान का पहला बांध है जिस पर स्काडा तकनीक (SCADA Technology) संचालित की गई है।
                                  • स्काडा तकनीक (SCADA Technology)- पानी वितरण एवं नियंत्रण करने वाली तकनीक है।
                                  • जवाई बांध राजस्थान का दूसरा बांध है जिस पर स्काडा तकनीक संचालित की गई है।
                                  • जवाई बांध जवाई नदी पर पाली जिले में स्थित है।


                                  3. ईसरदा बांध (Isarda Dam)-

                                  • स्थित- ईसरदा बांध बनास नदी पर सवाई माधोपुर जिले में स्थित है।

                                  Post a Comment

                                  0 Comments

                                  Top Post Ad

                                  Below Post Ad