Ads Area

घग्गर नदी (Ghaggar River)

घग्गर नदी (Ghaggar River)-

  • उद्गम (Origin)- घग्गर नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश में शिवालिक हिमालय की कालका पहाड़ी (Kalka Hills) से होता है।
  • अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
  • (I) हिमाचल प्रदेश
  • (II) पंजाब
  • (III) हरियाणा
  • (IV) राजस्थान- श्री गंगानगर जिला, अनूपगढ़ जिला, हनुमानगढ़ जिला
  • (V) पाकिस्तान (पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास नामक स्थान तक जाती है।)
  • राजस्थान में घग्गर नदी के किनारे स्थित-
  • (I) तलवाड़ा झील (Talwara Lake)- हनुमानगढ़
  • (II) कालीबंगा (Kalibanga)- हनुमानगढ़
  • (III) पीलीबंगा (Pilibanga)- हनुमानगढ़
  • घग्गर नदी के अन्य नाम (Other Name of Ghaggar River)-
  • (I) सरस्वती नदी (Saraswati River)- प्राचीन नाम
  • (II) मृत नदी (Dead River)
  • (III) सोता नदी (Sota River) या नट नदी
  • (IV) दृषदवती नदी (Drishadwati River)
  • विशेष-
  • (I) द्रव्यवती नदी जयपुर में बहती है।
  • (II) द्रव्यवती नदी को अमानीशाह का नाला भी कहा जाता है।
  • विशेषताएं (Features)-
  • (I) घग्गर नदी हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के तलवाड़ा नामक स्थान पर राजस्थान में प्रवेश करती है।
  • (II) घग्गर नदी इंडोब्रह्मा नदी एवं शिवालिक नदी का हिस्सा है।
  • (III) राजस्थान में हिमालय की ओर से आने वाली एकमात्र नदी घग्गर है।
  • (IV) घग्गर नदी या सरस्वती नदी के प्राचीन मार्ग को खोजने के लिए श्रीराम वाडरे व हनुवंताराम को नियुक्त किया गया।
  • (V) घग्गर नदी भारत व राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तःप्रवाही नदी है।
  • विशेष- राजस्थान में सबसे लम्बी अन्तःप्रवाही नदी कांतली नदी है।
  • (VI) फोर्ट अब्बास घग्गर नदी का अंतिम स्थान है जो पाकिस्तान में स्थित है।


घग्गर का अपवाह क्षेत्र (Catchment Area of Ghaggar River)-

  • (I) नाली या पाट (हनुमानगढ़)- राजस्थान के हनुमानगढ़ में घग्गर नदी के अपवाह क्षेत्र को नाली या पाट कहा जाता है।
  • (II) हकरा (पाकिस्तान)- पाकिस्तान में घग्गर नदी के अपवाह क्षेत्र को हकरा कहा जाता है।
  • नाली एक भेड़ की नस्ल भी है जो हनुमानगढ़ में घग्गर नदी के पास पायी जाती है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads