Ads Area

दिल्ली सल्तनत

👉 दिल्ली-
✍ भारत में दिल्ली की स्थापना 11वीं शताब्दी में तोमर वंश के शासक अनंगपाल ने की थी।
✍ दिल्ली की स्थापना ढिल्लिका के नाम से की गई थी।

👉 दिल्ली के प्राचीन नाम-
✍ हस्तिनापुर
✍ इन्द्रप्रस्थ नगरी

👉 राजधानी-
✍ सन् 1911 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की गई।
✍ 1 अप्रेल, 1912 को भारक की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दि गई।

👉 एडवर्ड लुटियंस-
✍ यह आधुनिक दिल्ली का संस्थापक/वासतुकार है।

👉 दिल्ली सल्तनत के राजवंश (1206-1526 ई.)-

1. गुलाम वंश-
✍ शासन काल- 1206-1290 ई.
✍ संस्थापक/प्रथम शासक- कुतुबुद्दीन ऐबक
✍ अंतिम शासक- क्यूमर्स
✍ गुलाम वंश दिल्ली सल्तनत का प्रथम राजवंश है।
✍ गुलाम वंश कि अधिक जानकारी के लिए 👉 यहां क्लिक करें

2. खिलजी वंश-
✍ शासन काल- 1290-1320 ई.
✍ संस्थापक/प्रथम शासक- जलालुद्दीन खिलजी
✍ अंतिम शासक- मुबारक शाह खिलजी
✍ खिलजी वंश दिल्ली सल्तनत में सबसे कम (30 वर्ष) कार्यकाल वाला वंश है।
✍ खिलजी वंश कि अधिक जानकारी के लिए 👉 यहां क्लिक करें

3. तुगलक वंश-
✍ शासन काल- 1320-1414 ई.
✍ संस्थापक/प्रथम शासक- ग्यासुद्दीन तुगलक
✍ अंतिम शासक- नासिरुद्दीन मोहम्मद शाह तुगलक
✍ तुगलक वंश दिल्ली सल्तनत में सबसे अधिक (94 वर्ष) कार्यकाल वाला वंश है।

4. सैयद वंश-
✍ शासन काल- 1414-1451 ई.
✍ संस्थापक/प्रथम शासक- खिज्र खाँ
✍ अंतिम शासक- अलाऊद्दीन आलम शाह
✍ सैयद वंश कि अधिक जानकारी के लिए 👉 यहां क्लिक करें

5. लोदी वंश-
✍ शासन काल- 1451-1526 ई.
✍ संस्थापक/प्रथम शासक- बहलोल लोदी
✍ अंतिम शासक- इब्राहिम लोदी
✍ लोदी वंश दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad