Ads Area

भारत में जनसंख्या वितरण (Population Distribution in India)

भारत में जनसंख्या वितरण (Population Distribution in India)-

  • भारत में जनसंख्या का वितरण असमान है।
  • भारत के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal), महाराष्ट्र (Maharashtra) तथा आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) जैसे 5 राज्यों में भारत के 30% क्षेत्रफल पर 50% जनसंख्या निवास करती है।
  • भारत के उत्तरी (Northern) तथा उत्तर पूर्वी (North-Eastern) पर्वतीय राज्यों में 16% क्षेत्र पर 4% से भी कम जनसंख्या निवास करती है।


जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting the Distribution of Population)-

  • (I) जलवायु (Climate)
  • (II) धरातल (Terrain)
  • (III) जल प्राप्ति (Water)
  • (IV) खनिज संसाधन (Mineral Resources)
  • (V) परिवहन (Transportation)
  • (VI) राजनीतिक व आर्थिक कारक (Political and Economical Factors)
  • (VII) सामाजिक कारक (Social Factors)
  • (VIII) मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological Factors)
  • (IX) धार्मिक कारक (Religious Factors)
  • (X) सांस्कृतिक कारक (Cultural Factors)


(I) जलवायु (Climate)-

  • अत्यधिक शीतल (Very Cold), अति उष्ण (Very Hot) तथा अति आर्द्र जलवायु (Very Humid Climate) के कारण हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र, राजस्थान का शुष्क मरुस्थल (Dry Desert) व पूर्वी हिमालय बहुत कम आबाद हैं।

  • अस्वास्थ्यकर जलवायु परिस्थितियों (Unhealthy Climatic Conditions) के कारण तराई क्षेत्र भी बहुत ही कम आबादी वाला है।


(II) धरातल (Terrain)-

  • विषम धरातल (Rugged Terrain) होने पर खेती योग्य भूमि (Cultivable Land) की कमी होगी, कृषि कार्यों (Agriculture Activities) में कठिनाई होगी तथा परिवहन (Transport) में बाधा उत्पन्न होगी।

  • अलग-थलग स्थिति होने पर उस क्षेत्र में कम आबादी निवास करेगी।


(III) जल प्राप्ति (Water)-

  • उत्तर भारत (North India) में घटती वर्षा के कारण पूर्व (East) से पश्चिम (West) की ओर जनसंख्या घनत्व (Population Density) कम हो जाता है।

  • राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी (North-Western) भाग में नहर (Canal) के माध्यम से पानी की उपलब्धता के कारण तुलनात्मक रूप से घनी आबादी निवास करती है।


(IV) खनिज संसाधन (Mineral Resources)-

  • भारत में छोटा नागपुर पठार (Chota Nagpur Plateau), दामोदर घाटी (Damodar Valley) और कोलार (Kolar) जैसे खनिज समृद्ध क्षेत्र (Mineral Rich Regions) घनी आबादी वाले हैं।


(V) परिवहन (Transporation)-

  • भारत में मैदानी इलाके बेहतर परिवहन सुविधाओं के कारण पठारों और पहाड़ी क्षेत्रों की तुलना में घनी आबादी वाले हैं। (Plains are densely population due to better transport facilities compared to plateaus and mountainous region)


(VI) राजनीतिक व आर्थिक कारण (Political and Economical Factors)-

  • अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर स्थित भारत के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), पंजाब (Punjab) और असम (Assam) जैसे राज्यों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि होने के कारण इन राज्यों से जनसंख्या का पलायन (Migrated) अन्य क्षेत्रों में हुआ है।


भारत में भौगोलिक आधार पर जनसंख्या वितरण (Geographical Distribution of Population in India)-

  • (A) सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र (Densely Population Region)
  • (B) मध्यम जनसंख्या वाले क्षेत्र (Moderately Population Region)
  • (C) निम्न जनसंख्या वाले क्षेत्र (Low Population Region)


    (A) सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र (Densely Population Region)-

    • मैदानी क्षेत्र सर्वाधिक सघन (Plains are most dense) जैसे- जल (Water), कृषि (Agriculture), परिवहन (Transportation)
    • भारत में सघन जनसंख्या वाले राज्य जैसे-
    • (I) पंजाब (Punjab)
    • (II) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
    • (III) बिहार (Bihar)
    • (IV) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
    • (V) असम (Assam)
    • (VI) चंडीगढ़ (Chindigarh)
    • (VII) उत्तरी पूर्वी राजस्थान (North East Rajasthan)
    • (VIII) दक्षिणी भारत के तटवर्ती भाग (Coastal Parts of South India)


    (B) मध्यम जनसंख्या वाले क्षेत्र (Moderately Population Region)-

    • भारत के पठारी क्षेत्र मध्यम सघन। (Plateau Area Moderately Dense)
    • पठारी क्षेत्रों में खनिजों (Minerals) मिलने के कारण औद्योगिक विकास अधिक (Industrial Growth Higher) होता है।
    • भारत में मध्यम जनसंख्या वाले राज्य जैसे-
    • (I) दक्षिण पूर्वी राजस्थान (South East Rajasthan)
    • (II) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
    • (III) गुजरात (Gujarat)
    • (IV) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
    • (V) ओडिशा (Odisha)
    • (VI) झारखंड (Jharkhand)
    • (VII) महाराष्ट्र (Maharashtra)
    • (VIII) आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh)
    • (IX) कर्नाटक (Karnataka)


    (C) निम्न जनसंख्या वाले क्षेत्र (Low Population Region)-
    • भारत के उत्तरी (Northern) तथा उत्तर-पूर्वी (North-Eastern) पर्वतीय राज्यों एवं पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में प्राकृतिक तथा धरातलीय विषमताओं (Rugged Terrain) के कारण इन राज्यों में कम जनसंख्या निवास करती है।


    महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

    Post a Comment

    0 Comments

    Top Post Ad

    Below Post Ad