भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India- IRDAI)-
- IRDAI Full Form = Insurance Regulatory and Development Authority of India
- IRDAI का पूरा नाम = भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) एक स्वायत सांविधिक निकाय (Autonomous Statutory Body) है।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) भारत में बीमा उद्योग का विकास एवं विनियमन करता है।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्थापना "बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999" (Insurance Regulatory and Development Authority Act, 1999) के द्वारा की गई थी।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का मुख्यालय हैदराबाद (Hyderabad) में स्थित है।
संरचना (Structure)-
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में निम्न सदस्य होते हैं।-
- (A) अध्यक्ष (Chairperson)- 1
- (B) पूर्णकालिक सदस्य (Whole Time Member)- 5
- (C) अंशकालिक सदस्य (Part Time Member)- 4
- उपर्युक्त सभी भारत सरकार के द्वारा नियुक्त किये जाते हैं।
(A) अध्यक्ष (Chairperson)- 1
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के वर्तमान अध्यक्ष श्री देवाशीष पांडा (Mr. Debashish Panda) है।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति भारत सरकार के द्वारा की जाती है।
(B) पूर्णकालिक सदस्य (Whole Time Member)- 5
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के वर्तमान पूर्णकालिक सदस्य निम्न है।-
- 1. श्री थॉमस एम देवसिया (गैर-जीवन)
- 2. B.C. Patnaik (जीवन)
- 3. श्री प्रमोद कुमार अरोड़ा (बीमांकक)
- 4. सुश्री एस.एन. राजेश्वरी (वितरण)
- 5. राकेश जोशी (वित्त एवं निवेश)
(C) अंशकालिक सदस्य (Part Time Member)- 4
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के वर्तमान अंशकालिक सदस्य निम्न है।
- 1. सुचिन्द्र मिश्रा (अपर सचिव- वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय)
- 2. सीए डॉ. देवाशीष मित्र (अध्यक्ष, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-