अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं या अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization)-
- 1. विश्व बैंक (World Bank)/World Bank Group
- 2. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund- IMF)
- 3. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization- WTO)
महामंदी (Great Depression)-
- प्रथम विश्व युद्ध के बाद देशों के बीच आर्थिक सहयोग का अभाव था इसीलिए 1929 ई. में महामंदी (Great Depression) आयी थी।
- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस बात पर विचार किया गया था की किस प्रकार महामंदी की स्थितियों से बचा जा सकता है।
ब्रेटन वुड्स समझौता (Bretton Woods Conference )-
- महामंदी से बचने के लिए 1944 ई. में अमेरिका (USA) के ब्रेटन वुड्स शहर (Bretton Woods) में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था।
- ब्रेटन वुड्स शहर में किये गये सम्मेलन को ही ब्रेटन वुड्स समझौता या ब्रेटन वुड्स सम्मेलन कहा गया था।
- ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में आर्थिक सहयोग के लिए तीन संस्थाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। जैसे-
- 1. पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (Internation Bank For Reconstruction and Development- IBRD)
- 2. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund- IMF)
- 3. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (International Trade Organization- ITO)
- ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में आर्थिक सहयोग के लिए तीन संस्थाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया था जिसमें से पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तो स्थापना कर दी गई थी परन्तु US Senate की मंजूरी ना मिलने के कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (ITO) की स्थापना नहीं की जा सकी थी।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-