रक्त (Blood)
रक्त (Blood)-
➠रक्त एक तरल संयोजी ऊतक है जो मनुष्य के शरीर में उपस्थित सभी कोशिकाओं तक ऑक्सीजन तथा अन्य महत्वपूर्ण पदार्थों को पहुंचाने के लिए एक माध्यम की तरह काम करता है।
➠मनुष्य के शरीर में लगभग 5 से 6 लीटर तक रक्त पाया जाता है।
रक्त का निर्माण (Formation of Blood)-
➠मनुष्य के शरीर में रक्त का निर्माण लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Merrow) में होता है।
➠मनुष्य के शरीर में हड्डी या अस्थि (Bone) में पाये जाने वाली लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Merrow) में ही लाल रक्त कोशिका (Red Blood Cell- RBC), श्वेत रक्त कोशिका (White Blood Cell- WBC) और बिंबाणु (Platelet) का निर्माण होता है।
➠लाल अस्थि मज्जा में RBC, WBC और Platelet का निर्माण होने के बाद RBC, WBC और Platelet थोड़ी देर के लिए पीत अस्थि मज्जा (Yellow Bone Merrow) में इकट्ठी हो जाती है।
➠RBC, WBC और Platelet थोड़ी देर तक पीत अस्थि मज्जा में इकट्ठी होने के बाद अस्थि या हड्डी (Bone) में पाये जाने वाले छोटे छोटे छिद्रों से गुजरने वाली रक्त नलिकाओं में आ जाते है।
अस्थि या हड्डी (Bone)-
➠मनुष्य के शरीर में उपस्थित अस्थि या हड्डी (Bone) में छोटे छोटे छिद्र होते है।
➠अस्थि में पाये जाने वाले छिद्रों से रक्त नलिका निकलती है।
➠रक्त का निर्माण लाल अस्थि मज्जा में होने के बाद रक्त थोड़ी देर के लिए पीत अस्थि मज्जा में इकट्ठा होता है तथा पीत अस्थि मज्जा में थोड़ी देर इकट्ठा होने के बाद रक्त अस्थि या हड्डी के छिद्रों से निकलने वाली रक्त नलिकाओं में प्रवेश करता है।
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)-
➠मनुष्य के शरीर में की अस्थि या हड्डी (Bone) में पाये जाने वाले द्रव (Fluid) को अस्थि मज्जा (Bone Marrow) कहा जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में उपस्थित अस्थि या हड्डी (Bone) में दो प्रकार का अस्थि मज्जा (Bone Marrow) पाया जाता है। जैसे-
1. लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Marrow)
2. पीत अस्थि मज्जा (Yellow Bone Marrow)
1. लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Marrow)-
➠लाल अस्थि मज्जा मनुष्य के शरीर में उपस्थित अस्थि या हड्डी के सिरो पर पाया जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में अस्थि या हड्डी के सिरो पर पाये जाने वाला अस्थि मज्जा लाल रंग को होने के कारण उसे लाल अस्थि मज्जा कहा जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में उपस्थित लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Marrow) में ही लाल रक्त कोशिका (RBC), श्वेत रक्त कोशिका (WBC) तथा बिंबाणु (Platelet) का निर्माण होता है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त का निर्माण लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Merrow) में होता है।
2. पीत अस्थि मज्जा (Yellow Bone Marrow) या पीली अस्थि मज्जा-
➠पीत अस्थि मज्जा मनुष्य के शरीर में उपस्थित अस्थि या हड्डी में ऊपर से नीचे तक भरा होता है।
➠मनुष्य के शरीर में अस्थि या हड्डी में ऊपर से नीचे तक भरे अस्थि मज्जा का रंग पीला होता है। इसीलिए उसे पीत अस्थि मज्जा कहा जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Marrow) में लाल रक्त कोशिका (RBC), श्वेत रक्त कोशिका (WBC) तथा बिंबाणु (Platelet) का निर्माण होने के बाद थोड़ी देर के लिए RBC, WBC तथा Platelet पीत अस्थि मज्जा में इकट्ठी हो जाती है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त का निर्माण लाल अस्थि मज्जा में होता है लेकिन लाल अस्थि मज्जा से रक्त निकलकर थोड़ी देर के लिए पीत अस्थि मज्जा में इकट्ठा हो जाता है।
रक्त (Blood)-
➠मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त को दो भागों में विभाजित किया गया है जैसे-
(अ) द्रव भाग (Liquid Part)- 55 प्रतिशत
(ब) ठोस भाग (Solid Part)- 45 प्रतिशत
➠मनुष्य के शरीर में कुल रक्त 100% = द्रव भाग 55% + ठोस भाग 45%
(अ) द्रव भाग (Liquid Part)-
➠मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त में कुल रक्त का 55% भाग द्रव अवस्था में होता है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त में पाये जाने वाले द्रव भाग को प्लाज्मा कहते है अर्थात् मनुष्य के शरीर में कुल रक्त के 55% भाग में प्लाज्मा (Plasma) पाया जाता है।
(ब) ठोस भाग (Solid Part)-
➠मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त में कुल रक्त का 45% भाग ठोस अवस्था में होता है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त का 45% ठोश भाग तीन कोशिकाओं (Cells) या कणिकाओं (Corpuscles) से मिलकर बना होता है। जैसे-
1. लाल रक्त कोशिका (Red Blood Cell- RBC) या लाल रक्त कणिका (Red Blood Corpuscles- RBC)
2. श्वेत रक्त कोशिका (White Blood Cell- WBC) या श्वेत रक्त कणिका (White Blood Corpuscles- WBC)
3. बिंबाणु (Platelet)
मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा-
➠सामान्यतः मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा लगभग 5 से 6 लीटर तक होती है।
➠सामान्यतः महिला के शरीर में रक्त की मात्रा लगभग 5 लीटर तक होती है।
➠सामान्यतः पुरुष के शरीर में रक्त की मात्रा लगभग 6 लीटर तक होती है।
मनुष्य के रक्त में लाल रक्त कोशिका (RBC) की संख्या-
➠स्वस्थ महिला तथा पुरुष के रक्त में लाल रक्त कोशिका की संख्या अलग अलग होती है जैसे-
➠स्वस्थ महिला के रक्त में लाल रक्त कोशिका (RBC) की संख्या 45 लाख से 55 लाख तक होती है अर्थात् RBC की संख्या 4.5 मिलियन से 5.5 मिलियन तक होती है।
➠स्वस्थ पुरुष के रक्त में लाल रक्त कोशिका (RBC) की संख्या 55 लाख से 65 लाख तक होती है अर्थात् RBC की संख्या 5.5 मिलियन से 6.5 मिलियन तक होती है।
मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त कोशिका (WBC) की संख्या-
➠स्वस्थ मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त कोशिका (WBC) की संख्या 4000 से 11000 तक होती है।
➠महिला तथा पुरुष दोनों में श्वेत रक्त कोशिका (WBC) की संख्या समान होती है।
मनुष्य के रक्त में बिंबाणु (Platelet) की संख्या-
➠स्वस्थ मनुष्य के रक्त में प्लेटलेट (Platelet) या बिंबाणु की संख्या 1.5 लाख से 4.5 लाख तक होती है।
➠महिला तथा पुरुष दोनों में प्लेटलेट (Platelet) या बिंबाणु की संख्या समान होती है।
➠लाल रक्त कोशिका (RBC) की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
➠श्वेत रक्त कोशिका (WBC) की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
➠बिंबाणु (Platelet) की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।