राजस्थान के प्रमुख संगीत घराने (Major Music Gharanas of Rajasthan)-
- 1. जयपुर घराना (Jaipur Gharana)
- 2. पटियाला घराना (Patiala Gharana)
- 3. अतरौली घराना (Atrauli Gharana)
- 4. मेवाती घराना (Mewati Gharana)
- 5. किराना घराना (Kirana Gharana)
- 6. अल्लादिया खाँ घराना (Alladiya Khan)
- 7. सेनिया घराना (Senia Gharana)
- 8. डागर घराना (Dagar Gharana)
- 9. बीनकार घराना (Binkar Gharana)
- 10. रंगीला घराना (Rangila Gharana)
1. जयपुर घराना (Jaipur Gharana)-
- घराना- जयपुर
- प्रवर्तक- भूपत खाँ (मनरंग)
- मुख्य कलाकार- मुहम्मद अली खाँ (कोठी वाले)
- जयपुर घराने की शुरुआत भूपत खाँ के द्वारा की गई थी।
- मुहम्मद अली खाँ ने जयपुर घराने को आगे बढ़ाया।
- जयपुर घराना ख्याल शैली से संबंधित है।
- जयपुर घराने के प्रवर्तक भूपत खाँ को मनरंग के नाम से जाना जाता है।
- जयपुर घराने के मुख्य कलाकार मुहम्मद अली खाँ को कोठी वाले भी कहते थे।
2. पटियाला घराना (Patiala Gharana)-
- घराना- पटियाला
- प्रवर्तक-
- (I) अली बख्श (आलिया)
- (II) फतेह अली (फत्तू)
- मुख्य कलाकार- गुलाम अली
- पटियाला घराना जयपुर घराने की ही शाखा है।
- पटियाला घराने की शुरुआत अली बख्श व फतेह अली के द्वारा की गई थी।
- फतेह अली ने पटियाला घराने को आगे बढ़ाया।
- पटियाला घराने के प्रवर्तक अली बख्श को आलिया के नाम से भी जाना जाता था।
- पटियाला घराने के प्रवर्तक फतेह अली को फत्तू के नाम से भी जाना जाता था।
- टोंक के नवाब ने अली बख्श (आलिया) व फतेह अली (फत्तू) को जनरल व कर्नल की उपाधि दी थी।
3. अतरौली घराना (Atrauli Gharana)-
- घराना- अतरौली
- प्रवर्तक- साहब खाँ
- मुख्य कलाकार- मानतौल खाँ (रुलाने वाले फकीर)
- अतरौली घराना जयपुर घराने की ही शाखा है।
- अतरौली घराने की शुरुआत साहब खाँ के द्वारा की गई थी।
- मानतौल खाँ ने अतरौली घराने को आगे बढ़ाया।
- अतरौली घराने के मुख्य कलाकार मानतौल खाँ को रुलाने वाले फकीर के नाम से भी जाना जाता था।
4. मेवाती घराना (Mewati Gharana)-
- घराना- मेवाती
- प्रवर्तक- घग्घे नजीर खाँ
- मुख्य कलाकार- पंडित जसराज
- मेवाती घराने की शुरुआत घग्घे नजीर खाँ के द्वारा की गई थी।
- पंडित जसराज ने मेवाती घराने को आगे बढ़ाया।
5. किराना घराना (Kirana Gharana)-
- घराना- किराना (किराना उत्तर प्रदेश में स्थित है।)
- प्रवर्तक- वन्दे अली खाँ
- मुख्य कलाकार- निम्नलिखित किराना घराने के मुख्य कलाकार है।
- (I) भीमसेन जोशी
- (II) उस्ताद रज्जब अली
- (III) रोशन आरा बेगम
- (IV) गंगू बाई हंगल
- उपर्युक्त सभी के द्वारा किराना घराने को आगे बढ़ाया गया था।
- किराना घराने की शुरुआत वन्दे अली खाँ के द्वारा की गई थी।
6. अल्लादिया खाँ घराना (Alladiya Khan)-
- घराना- अल्लादिया खाँ (अल्लादिया खान का घराना)
- प्रवर्तक- अल्लादिया खाँ
- मुख्य कलाकार- किशोरी अमोणकर
- अल्लादिया खान घराने की शुरुआत अल्लादिया खाँ के द्वारा की गई थी।
- किशोरी अमोणकर ने अल्लादिया खाँ घराने को आगे बढ़ाया।
7. सेनिया घराना (Senia Gharana)-
- घराना- सेनिया
- प्रवर्तक- सूरतसेन
- मुख्य कलाकार- अमृतसेन
- सेनिया घराने की शुरुआत सूरतसेन के द्वारा की गई थी।
- अमृतसेन ने सेनिया घराने को आगे बढ़ाया था।
8. डागर घराना (Dagar Gharana)-
- घराना- डागर
- प्रवर्तक- बहराम जी डागर
- डागर घराने की शुरुआत बहराम जी डाग के द्वारा की गई थी।
- बहराम जी डागर जयपुर महाराजा रामसिंह-II के दरबारी संगीतकार थे।
9. बीनकार घराना (Binkar Gharana)-
- घराना- बीनकार
- प्रवर्तक- रज्जब अली खाँ बीनकार
- बीनकार घराने की शुरुआत रज्जब अली खाँ बीनकार के द्वारा की गई थी।
- रज्जब अली खाँ बीनकार जयपुर महाराजा रामसिंह-II के दरबारी संगीतकार थे।
10. रंगीला घराना (Rangila Gharana)-
- घराना- रंगीला
- प्रवर्तक- रमजान खाँ (मियां रंगीले)
- रंगीला घराने की शुरुआत रमजान खाँ के द्वारा की गई थी।
- रमजान खाँ को मियां रंगीले के नाम से भी जाना जाता था।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-